चौपाल बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता सीता राम ठाकुर की विधायक से मुलाक़ात  सात जून से होगी चौपाल में खेलकूद प्रतियोगिता

चौपाल बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता सीता राम ठाकुर की विधायक से मुलाक़ात

सात जून से होगी चौपाल में खेलकूद प्रतियोगिता
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(1जून 2022):-बीजेपी के जुझारू नेता एवं

चौपाल बीजेपी  युवा मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता सीता राम ठाकुर ने चूड़ेश्वर स्पोट्स एवं कल्चरर क्लब के चीफ पैट्रन एव चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा से शिष्टाचार भेट की और खेलों को बढ़ावा देने और चौपाल में विकास को दी गई गति के लिए विधायक को बधाई दी काबिले गौर है चौपाल में 7 जून से खेल कूद प्रतियोगिता होने जा रही है स्पोट्स के साथ साथ सीताराम ठाकुर ने  विधानसभा चुनाव को  कर विधायक को विश्वास दिलाया उनकी पँचायत में हुए विकास को लेकर जनता विधायक के साथ खड़ी है और उन्होंने विधायक से धबास कुहल गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को पक्का करवाने के लिए फंड मुहैया करने की भी बात की, सीता राम ठाकुर ने अपने पर्सनल खाते से 51 हजार रुपय की राशि चौपाल में  खेल कूद प्रतियोगिता के लिए सहयोग स्वरूप चूड़ेश्वर स्पोर्ट्स एवं कल्चरर  क्लब को देने की कमिटमेंट की:

———————-

-एक्सक्लुसिव cnbnews4himachal

 

 

 

Check Also

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ड्राप रो बॉल फेडरेशन के महासचिव गोविंद सिंह चाइंक ने हिमाचल प्रदेश ड्राप रो बॉल के सभी पदाधिकारियों एवम् खिलाड़ियों को बधाई दी ।

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो 12 वी सब जुनियर एवम् युवा राष्ट्रस्तरीय ड्राप रो बॉल खेलकूद प्रतियोगिता में …