कमलशर्मा
चौपाल:-भारत पब्लिक स्कूल चौपाल ने राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया ग्राम पंचायत ठाना की पूर्व प्रधान वेदवती वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उनका स्कूल पधारने पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न खेल गतिविधियों से जोड़ा गया।तथा मेजर ध्यान चंद महान खिलाड़ी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार बताया कहा खेलो के प्रति स्कूल की रूचि रहती है और प्रदेश और जिला में स्कूल ने नाम कमाया है।उन्होंने कहा खेलों का जीवन में बहुत महत्व है बताया की हर बच्चे को खेल से तो जोड़ना ही है आम लोगो को भी खेल और व्यायाम से जोड़ना भी बहुत आवश्यक है।इस अवसर मुख्य अतिथि वेदवती वर्मा नेअपने विचारो में खेलो के महत्व को समझाया

CNB News4 Himachal Online News Portal
