राज्य स्तरीय ठोडा खेलकूद प्रतियोगिता खनार में सम्पन्न बलवीर वर्मा ने किया मुख्यातिथि का स्वागत
(कमलशर्मा)
शिमला/चौपाल:- प्रदेश ठोडा खेल एवं सांस्कृतिक संघ के द्वारा आयोजित 3 दिवसीय प्रतियोगिता ठियोग विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंडू (खनार) में राज्य स्तरीय ठोडा खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ है।राणा बलसन (घोड़ना) त्रिविक्रम सैन ने समापन्न समरोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने मुख्यातिथि का गर्म जोशी से स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश ठोडा खेल एवं सांस्कृतिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने प्रतियोगिता को ले कर अपने सम्बोधन में विस्तार से जानकारी दी और आयोजन की सफलता के लिए ग्रामपंचायत वासियों,खिलाड़ियों और सभी का धन्यवाद प्रकट किया। विधायक बलवीर वर्मा को ठियोग वासी उनको आज भी बहुत पसंद और प्यार करते है पहले उनका विधानसभा क्षेत्र भी ठियोग ही रहा है, राजनीतिक विरोधियों और कांग्रेस और बीजेपी से रुष्ट लोगों ने बलवीर वर्मा को चौपाल लाकर आज़ाद उम्मीदवार उतारा था तब से चौपाल की जनता की सेवा करने के लिए वे चौपाल की राजनीति में डटे हुए है 2017 में बीजेपी का टिकट मिलने के बाद। तीसरी बार विधायक होने का चौपाल से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। उन्होंने प्रतियोगिता के इस अवसर पर भी स्पष्ट रूप से कहा है वे चौपाल विधानसभा क्षेत्र खुद कभी नही छोड़ेंगे जीवन काल तक इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा पार्टी के सच्चे सिपाही है । इस प्रतियोगिता में इस मौके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ठोडा दल की 24 टीमों ने भाग लिया है तथा महिला रस्साकशी में विभिन्न पंचायतों की 32 महिला मंडलों ने भाग लिया हैं। जिसमें ठोड़ा दल द्रोल परगना फागू विजेता घोषित हुआ है। और उप विजेता खगना चौपाल रहा है इसमें विजेता टीम को 05 लाख रूपये और उप विजेता को 02 लाख रूपये की राशि नगद दी गई हैं। यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय थी नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने प्रतियोगिता का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया था और उनके साथ विशेष अतिथि सांसद सुरेश कश्यप भाजपा विधायक सुखराम चौधरी भाजपा विधायक रीना कश्यप अजय श्याम इंदु वर्मा सहित सभी कर्यक्रम के मौके उपस्थित थे। ठोडा संघ के महा सचिव रिटायर्ड तहसीलदार ओपी मेहता ने भाग लेने वाली टीमों और टीम इंचार्ज का आभार प्रकट किया कहा इस से पूर्व ये प्रतियोगिता चौपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा में आयोजित की गई थी जिस में विशेष रूप से प्रदेश सरकार के मंत्री बतौर मुख्यातिथि हिसा ले चुके है नेरवा में ठोडा प्रतियोगिता का आयोजन सफल रहा था, ओपी मेहता ने कहा आयोजन यहाँ खनार में बहुत अच्छा और सफल रहा आने वाले समय मे प्रतियोगिता में और ज्यादा टीमें शामिल की जाएगी। उधर ठोडा के साथ साथ महिला रस्साकसी में विजेता टीम महिला रस्साकसी महिला मंडल गागना रही, उप विजेता महिला मंडल चाँदनी देहा रही। रस्सा में पहला इनाम एक लाख और उपविजेता को 51हजार की राशि नगद दी गई अंत मे मुख्य अतिथि राणा बलसन (घोड़ना) त्रिविक्रम सैन ने पारितोषिक वितरण कर विजेता टीमों को ईनामात दे कर सम्मानित किया। इस मौके आयोजित समारोह में इलाका के सभी प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।