चौपाल बार एसोसिएशन के देवेन्द्र शर्मा बने अध्यक्ष

कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल बार एसोसिएशन के देवेन्द्र शर्मा बने अध्यक्ष
चौपाल:(ब्यूरो):चौपाल बार एसोसिएशन के चुनाव  एडवोकेट एलएस शर्मा ,चौपाल बार एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में किया गया ।14/19 सदस्यों की सहमति से वरिष्ठ एडवोकेट देवेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से चौपाल बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया मनीष भंडारी को वरिष्ठ उप अध्यक्ष बनाया गया है सचिव भारत भूषण को बनाया गया है  संयुक्त सचिव मनोज गाजटा कोषाध्यक्ष नगीन मैहता को बनाया गया है अन्य सभी को कार्यकारणी में शामिल किया गया है। नवनिर्वाचित चौपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने इस पद की जिमेदारी देने के लिए चौपाल बार एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्यों का धन्यवाद किया है उन्होंने कहा जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा कहा एडवोकेटस के लिए चेम्बर बने बार रूम की सही ढंग से मेंटिनेंस हो, बुक्स के लिए रैक बने हम सब एडवोकेट इक्कठे हो कर ये उक्त कार्य करेगे, देवेन्द्र शर्मा ने कहा प्रदेश में हमारी कांग्रेस की सरकार है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव रजनीश किमटा एडवोकेट है बार एसोसिएशन के सदस्य है और वरिष्ठ अधिवक्ता एडिशनल एडवोकेट जनरल आई एन मेहता चौपाल बार एसोसिएशन के मेम्बर है जिनका हमेशा से सहयोग मिलता रहा है  रजनीश किमटा और आई एन मैहता की मदद ली जाएगी और चौपाल बार रूम और सभी जनरल समस्याओं का निवारण  अपने कार्यकाल पूरा करने का प्रयास करूंगा। देवेन्द्र शर्मा ने कहा कुछ जो ऑउट ऑफ स्टेशन रहने और स्वास्थ्य कारणों से नही आ पाए थे उन सभी एडवोकेटस का मेरे साथ पूरा सहयोग है टेलीफोनिकली उन सभी से पहले बात कर ली गई थी सभी ने सहयोग का भरोसा दिला कर उन सभी का पुनः आभार प्रकट करता हु देवेंद्र शर्मा ने कहा कि  जरूरत मद और असहाय लोगों की मदद के लिए विकास को आगे बढ़ाने के लिए एसोसिएशन हमेशा खड़ी रहेगी

Check Also

चौपाल में आठ टेबल पर होगी मतगणना, 19 राउंड में पूर्ण होगी मतगणना।

कमल शर्मा:चौपाल 6दिसम्बर 2022 चौपाल: निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चौपाल चेतसिंह ने अपने कार्यालय कक्ष …