कमल शर्मा:चौपाल
6दिसम्बर 2022
चौपाल: निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चौपाल चेतसिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में 08 दिसम्बर, 2022 को मतगणना के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में होगी तथा ईवीएम के लिए 08 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के संदर्भ में कर्मियों के लिए अंतिम प्रशिक्षण 07 दिसम्बर, 2022 को आयोजित किया जाएगा और इस प्रशिक्षण में केवल ट्रेनिंग ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित राजनीतिक दलों के प्रत्याशी काउंटिंग एजेंट के संबंध में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को फॉर्म 18 पर आवेदन कर सकते हैं तथा मतगणना केन्द्र में प्रातः 7 बजे तक ही प्रवेश कर सकते हैं और उसके उपरांत प्रवेश निषेध है। नाश्ते का समय प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी और 100 मीटर के दायरे में वाहनों का प्रवेश निषेध होगा। मतगणना केन्द्र में राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंटों को पहचान पत्र लगाना अनिवार्य होगा और वे निर्धारित मतगणना टेबलों पर बैठेंगे। मतगणना प्रातः 8 बजे से आरम्भ होगी तथा मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरती जाएगी और मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन स्कूल मैदान चौपाल में स्वंय सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाये जायेगे जिसमें पेमेंट बेसिस जलपान की वयवस्था होगी।