पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट चौपाल में डटे नेवल का किया दौरा

चौपाल:चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट इन दोनों चौपाल प्रवास पर है और वह चौपाल विधानसभा क्षेत्र में चार दिन रहेंगे उन्होंने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के इलाका नेवल का दौरा किया और अपने समर्थकों के साथ राजनीतिक चर्चा भी की, डॉ सुभाष मंगलेट ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नेरवा में बात चीत की और अपने विचार सांझा कर उन से आगामी लोकसभा चुनाव को ले कर चर्चा की मंगलेट अपने चौपाल दौरे के दौरान अपने समर्थकों से मिल रहे है और अगले राजनीतिक कदम को ले कर समर्थकों से पूछ रहे है कि  उनको आगे की राजनीति में किस दल के साथ चलना होगा, इसी को ले कर अपने इलाके में घूम रहे है मंगलेट ने स्पष्ट किया जो 14000 लोग उनके साथ पिछले विधानसभा चुनाव में खड़े रहे है उनका अपना वोट अभी भी इंटेक्ट है वो चाहते है कि कांग्रेस में तभी जाया जाए, यहाँ के उनके लोग जब हरि झंडी दे दे, इसी बात को पूछने के किए वो इलाके के दौरे पर है । मंगलेट ने इस दौरान कहा नेता जनता से बढ़ा नही होता नेता को भी जनता की बात माननी पड़ती है वो इलाके से पूछ कर शिमला लौटेगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू को अपने समर्थकों की भावना से अवगत कराएगे। मंगलेट ने कहा पहली प्राथमिकता उनकी कांग्रेस की है और अपने समर्थकों से बात करने भी चौपाल इसी विषय को ले कर आए है कुछ वखत रुक कर ही शिमला लौटेंगे मंगलेट ने कहा कि उनको 20 अप्रैल को ही गंगूराम मुसाफिर के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस में  शमिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन स्वास्थ्य समस्या के कारण वे हिमाचल से बाहर चेकअप और उपचार के कारण उस दिन चंडीगढ़ थे इस लिए नही आ पाए मंगलेट ने बताया कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रदेश हाईकमान द्वारा उनको पूछा गया और बातचीत के वाद अगला फैसला लेने के लिए चौपाल आए है कार्यकर्ताओ और समर्थकों को विश्वास में ले कर अगली राजनीति का फैसला लेगें।

Check Also

Breaking news: हिमाचल कांग्रेस में 2 कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति: जिमेदारी 2 विधायक को सौपी संजय अवस्थी और चन्द्र शेखर बने कार्यकारी अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी का बड़ा फैसला हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर संजय अवस्थी और …