देव शर्मा—
देहा/बलसन:-उपतहसील देहा के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठार की प्लस+2 की छात्रा गुंजन
चौहान 92%अंक ले कर प्रथम आई इसी स्कूल की छात्रा तमन्ना 91%अंक ले कर दूसरे स्थान पर रही। गुंजन के स्कूल में प्रथम आने पर बेटी के पिता देवेंद्र चौहान और माता अंजना चौहान बहुत खुश है बेटी की सफलता को ले कर घर मे खूब ख़ुशी का माहौल रहा और दूसरे स्थान पर रही तमन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया। तमन्ना के पिता श्याम सिंह और माता आशा
देवी ने तमन्ना की सफलता के लिए गुरुजनों और स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अलोक गुप्ता ने स्कूल का अच्छा परिणाम लाने और प्रथम और दूसरे स्थान पर रही स्कूल की छात्राएं गुंजन और तमन्ना को आगे बढ़ने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी दोनों छात्राओं के पेरेंट्स ने स्कूल स्टाफ कुठार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य का अच्छा परिणाम लाने के लिए अच्छी पढ़ाई कराने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है काबिले गौर है गुजन के पिता पेशे से अध्यापक रहे है देहा में बीआरसी रह चुके है वही तमन्ना के पिता कारोबारी है किशौर में जिन की दुकान भी है कुठार स्कूल शिक्षा खंड देहा के अंतर्गत आता है।
क्या कहते है प्रधानाचार्य: स्कूल की छात्रा गुंजन ने प्रथम स्थान हासिल किया है तमन्ना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है यह स्कूल के लिए हर्ष का विषय है
;—–/———