न्यूज एजेंसी:चौपाल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल :–( 27अगस्त ):- प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई छतर सिंह ठाकुर और जिला अध्यक्ष एनएसयूआई योगी ठाकुर के आदेशाअनुसार नेरवा एनएसयूआई इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव एनएसयूआई हितेंद्र चौहान जिला सचिव एनएसयूआई हार्दिक भंडारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश जिंटा (लकी) ने की और साथ में एनएसयूआई इकाई नेरवा और चौपाल की नई कार्यकारणी का सर्वसहमति से गठन किया गया । जिस में एनएसयूआई इकाई चौपाल के नए अध्यक्ष सूर्यांश मेहता को बनाया गया और नेरवा एनएसयूआई इकाई के नए अध्यक्ष अखिल जलपाईक वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशवी चंदेल, प्रियम कांटा, उपाध्यक्ष शशि शर्मा, पलक रांटा,वरिष्ठ महासचिव राहुल सकटा,तरुण गजटा और ,सचिन लथटा और अंकिता शर्मा को महासचिव और प्रकृति मगलेट प्रेस कोडिनेटर और शगुन सामटा को सचिव और आयुष परसाइक कोषाध्यक्ष और भी बहुत सारे कार्यकर्ता को अनेक जिमेदारी सौपी गई।