जाने कहां तैयार हुई है उड़ने वाली कार? कितनी तेज़ चलती है ये?

अभी तक उड़ने वाली कारें साइंस फ़िक्शन का ही विषय हुआ करती थीं. दशकों तक वैज्ञानिक इसे हकीक़त में उतारने की कोशिश करते रहे हैं. लेकिन पुर्तगाल की एक स्टार्ट-अप कंपनी ने इसे ज़मीन पर उतारने में सफ़लता हासिल की है और जल्द ही इसके लॉन्चिंग की तैयारी है. कंपनी ने इसका परीक्षण किया है. इसमें हवाई और सड़क यातायात के नियमों का ध्यान भी रखा गया है. इस कार में विमान की तरह तीन पहिए लगे हैं. इसके ऊपर हेलिकॉप्टर की तरह दो ब्लेड वाला फोल्डिंग पंखा है जो कार को ऊपर लिफ़्ट करता है. और पीछे की ओर प्रोपेलर लगे हैं जो इस कार को हवा में आगे की ओर रफ़्तार देते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 100 हॉर्स पॉवर के दो इंजन लगे हुए हैं. यह कार हवा में 177 किलोमीटर प्रति घंटा और सड़क पर 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. इसे सड़क से हवा में जाने में 10 मिनट का समय लगता है. इस कार में पायलट समेत दो लोगों के बैठने की जगह है. इसको चलाने के लिए आपके पास पायलट लाइसेंस होना चाहिए और कम से कम 25 घंटे उड़ान का अनुभव होना चाहिए. इसके बेसिक मॉडल की क़ीमत है चार लाख डॉलर (क़रीब 2.57 करोड़ रुपये)

Check Also

शव मिला /चूड़धार यात्रा/प्रतियोगिता रिपोर्ट कमल शर्मा, दक्ष,संजीव, डीडी cnbन्यूज़4हिमाचल

■ उतराखंड व सिरमौर की सीमा पर एक शव मिला ■चूड़धार यात्रा उमड़ा जनसैलाब ■ …