चूड़धार यात्रा पर साइकिल से पहुचे तीन युवक

संजीव शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
4अगस्त 2019
चूड़धार साइकिल से पहुंचे तीन युवक


सराह(चौपाल):-चूड़धार की चढ़ाई: जहां पैदल पहुंचने में दम फूल जाता है, वहां साइकिल से पहुंचे 3 युवक
शिमला के तीन युवकों ने 11 घंटों में साइकिल से यहा पहुंच कर कीर्तिमान रचा हिमाचल के शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र चूड़धार पर पहुंचने के लिए पैदल यात्र के दौरान पसीने छूट जाते हैं, लेकिन तीन हिमाचली युवाओं ने साइकिल के जरिये यहां तक का सफर किया है.शिमला के तीन युवकों ने 11 घंटों में साइकिल से यह पहुंचकर कीर्तिमान रचा है. यहां तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करने पड़ती है और कोई सड़क मार्ग नहीं है और इससे पहले किसी ने साइकिल से चूड़धार की चढ़ाई नहीं की है. 18 किमी का पैदल सफर कर यहां पहुंच सकते हैं.
विज्हिमालयन एडवेंचर स्पोट्र्स टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (हस्तपा) की चार सदस्यीय टीम वर्ष 2015 में साइकिल से चूड़धार गई थी, लेकिन रास्ता खस्ताहाल होने से आधे रास्ते ही लौटना पड़ा था.
अब एसोसिएशन से जुड़े 19 वर्षीय अक्षित, 18 वर्षीय आशीष शेरपा व 33 वर्षीय आशीष सूद ने यह यात्रा साइकिल से पूरी की.
वे 28 जुलाई को शिमला से चूड़धार के लिए निकले. मैदान से चूड़धार तक चढ़ाई का अंतिम पड़ाव सबसे कठिन था.
शिमला में स्टोक्स पैलेस के समीप रहने वाले आशीष सूद हीरो साइकिल कंपनी में काम करते हैं.
बालूगंज निवासी अक्षित चंडीगढ़ में इंजीनियरिंग जबकि शोघी निवासी आशीष शेरपा इर्वंनग कॉलेज शिमला में बीए पहले सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं.
आस्था-
सिरमौर शिमला व सोलन जिलों के अलावा उत्तराखंड के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की चूड़धार चोटी में धार्मिक आस्था यहां से जुड़ी है.
सिरमौर, शिमला व सोलन जिलों के एवं अन्य राज्य के श्रद्धालु यहाँ चूड़धार पहुच कर देव दर्शन करते है शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त करते है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …