Live web Tv ……..
संजीव शर्मा/सराह
चूड़धार पहुचे ट्रैकर बर्फ के .बीच ट्रेकिंग
सराह(चौपाल)ब्यूरो:- आस्था और एडवेंचर ग्रुप के सदस्यों राकेश चौहान ,पंकज
चौहान,हैप्पी क्लेट, दिनेश डास्ता,नरेंद्र ओर ज्ञान शर्मा ने सराहा ओर चूडधार का दौरा किया जिसमें उन्होंने पर्यटक को बढावा देने का प्रयास किया और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया ! पर्यटन के हिसाब से चूडधार बहोत ही खूबसूरत जगह है सभी सदस्यों ने बिजट महराज के मुख्य स्थान सराह से हो कर हालदा जुबड़ हो कर चूडधार की यात्रा की ओर बर्फ़ के बीच ट्रेकिंग की यहां इकोफ्रेंडली को बढ़ावा देने से लोगो के रोजगार के भी साधन मिल जाएंगे
Live. Web Tv…….