ठियोग हाटकोटी सड़क के लिए 83 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत:नरेंद्र बरागटा  

दिनांक : 06/02/20

ठियोग हाटकोटी सड़क के लिए 83 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत:नरेंद्र बरागटा  

(कमल शर्मा )

Cnbnews4himachal

कोटखाई/चौपाल:(ब्यूरो):-  केन्द्र सरकार ने ठियोग हाटकोटी सड़क के लिए 83 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।जिसमे 44 करोड़ टाइरिंग व 39 करोड़ पुलों के निर्माण पर खर्च होगें। यह बात कोटखाई जुब्बल के विधायक व मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा यह जानकारी देते हुए कही

उन्होंने कहा इस सड़क निर्माण के लिए 6 करोड़ पहले से ही स्वीकृत थे।अब इस सड़क में कुल लगभग 90 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। जिसके लिए मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।
नरेंद्र बरागटा ने कहा कि कांग्रेस ने इस सड़क पर खुब राजनीतिक की पर ये सड़क कैसे बन कर जल्द तैयार हो इस दिशा में कोई भी सकारात्मक प्रयास नही किए।
कांग्रेस सरकार के रहते न ही इस सड़क का निर्माण हुआ न ही डंगों का काम किया गया। चुनाव में श्रेय हासिल करने के लिए कांग्रेस सरकार ने आसान जगहों पर ही सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी।
बरागटा ने कहा कि प्रदेश सरकार इस सड़क को शानदार बनाने के लिए वचनबद्ध है इसलिए अगले 15 दिनों में ही इस सड़क के शेष बचे कार्य के टेंडर लगा दिए जाऐगे और जल्द इस सड़क के शेष कार्य को पूर्ण कर  जनता को समर्पित किया जाएगा।

 

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …