बीजेपी को कुपवी में कांग्रेस का बड़ा झटका पंचायत प्रधान ने बीजेपी छोड़ी

बीजेपी को कुपवी में कांग्रेस का बड़ा झटका पंचायत प्रधान ने बीजेपी छोड़ी


शिमला:- चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी ब्लॉक की ग्राम पंचायत  कुपवी की प्रधान बवीता शर्मा ने बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया शिमला में प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बवीता शर्मा को कांग्रेस पार्टी का पटका पहना कर विधिवत कांग्रेस में शामिल कर स्वागत किया  बवीता शर्मा ने कहा कि वो क्षेत्र और पंचायत का विकास करने  के लिए बचनबद्ध है कुपवी का विकास करवाने के लिए पूर्ण रूप से कांग्रेस के साथ जुड़े रहेंगे।


www.cnbnews4himachal.com

 


Check Also

लोकसभा चुनाव:मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा

मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:-मण्डी …