Breaking News

चौपाल में कांग्रेस के रजनीश किमटा भाजपा से बलवीर वर्मा ने व सबला राम चौहान ने किया पर्चा दाखिल 

चुनावी हलचल:विधानसभा चुनाव हिमाचल प्रदेश
कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल:-हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस  प्रत्याशी रजनीश किमटा ने एसडीएम कार्यालय पहुच कर अपना नामांकन किया। उस के बाद बीजेपी विधायक भाजपा प्रत्याशी बलवीर वर्मा ने पर्चा दाखिल किया इस ही प्रोसेस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सबला राम चौहान ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा—————-

चुनावी हलचल:-कांग्रेस पार्टी के पहली बार उम्मीदवार बने रजनीश किमटा ने गाजे-बाजे  के साथ कांग्रेस समर्थकों के साथ चौपाल पहुंच कर अपना नामांकन किया वही चौपाल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक बलबीर वर्मा ने एक सादे समारोह के साथ चौपाल विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य विभिन्न पंचायतो के प्रधान बीडीसी चेयरमैन चौपाल कुपवी वाइस चैयरपर्सन उप प्रधान बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ चौपाल पहुच कर नामांकन किया वही चौपाल कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सबला राम चौहान ने अपना पर्चा भरने के  उपरांत कहा चुनाव लड़ना उनका अधिकार है टिकट देना पार्टी का अधिकार है । वही कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश कीमटा ने चौपाल बस अड्डे से सभा स्थल चौपाल नगर पंचायत वार्ड नंबर में एक में जनसभा स्थल तक कांग्रेस समर्थकों के साथ गाजेबाजे के साथ चुनावी रैली के साथ पहुंचे और उन्होंने सभा स्थल पर उपस्थित जनसभा को संबोधित किया इस मौके उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया—–उधर चौपाल भाजपा प्रत्याशी बलवीर वर्मा ने अपने नामांकन से पूर्व  कार्यकर्ताओं पंचायत प्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को एक प्राइवेट हॉल में संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हिमाचल प्रदेश में पुनः स्थापित करने एवं चौपाल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी को विधानसभा क्षेत्र से जीत दिला कर भेजने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए सभी को प्रेरित किया आजाद उम्मीदवार सावलाराम चौहान ने अपने नामांकन के बाद कहा राजनीति में सबको चुनाव लड़ने का पूर्ण अधिकार है उन्होंने कहा कि टिकट के लिए आवेदन करने के बाद पार्टी हाईकमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया अब वे चौपाल विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं उन्होंने कहा चौपाल का विकास उनकी प्राथमिकता है।———-

www.cnbnews4himachal.com

21-10-2022

 

Check Also

लोकसभा चुनाव:मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा

मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:-मण्डी …