
नेरवा के पास एक ब्यक्ति चरस समेत गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट/31-10-2020
चौपाल:चौपाल उपमंडल के पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत नेरवा के पास
दवड्डा में नेरवा पुलिस ने एक रैंडम चेकिंग के दौरान एक ब्यक्ति को 900 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है
चौपाल के डीएसपी राजकुमार के अनुसार इस मामले में चरस समेत एक ब्यकित रोहित कुमार वासी (मधाना ) को गिरफ्तार किया गया है नशे के विरुद्ध मुहिम जारी है ऐसे मामलों में पुलिस सख्ती से कार्य कर रही है ऐसे मामलों को अंजाम देने बालो को बक्शा नही जाएगा/———–/////

CNB News4 Himachal Online News Portal