चौपाल नेरवा मार्ग नेवटी के पास बंद पहाड़ से चट्टाने खिसकी
कमलशर्मा
नेरवा/चौपाल नेरवा के समीप नेरवा मीन्स मुख्य मार्ग पर नेवटी के पास खड़े पहाड़ से चट्टाने गिरने से नेवटी के पास सड़क अवरुद्ध हो गई चौपाल क्षेत्र में लगातार निचले इलाके में तेज बारिश के कारण इस स्थान पर लगातार पत्थर गिरने का सिरसला जारी है। बंद सड़क होने से याता यात अवरुद्ध रहा स्थानीय लोगो की सूचना पर मशीन को बुलाया गया है सड़क को जल्दी खोले जाने के प्रयास जारी है। काबिले गौर है ये स्थल पहले से ही इस मार्ग पर डेंजर ज़ोन है। इसी के आस पास कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है, पहाड़ के लगातार खिसकने और चट्टाने टूटने से इस स्थान से गुजरने वाले वाहनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। लोगों का पैदल आना जाना भी इस तरफ से ज्यादा रहता है विभाग और प्रशासन से इस स्थल को सुरक्षित करने और आने जाने वालों के लिए “इंडिडिगेशन बोर्ड “लगाने की आम जनता ने मांग की है ताके लोकल लोग और अनजान राहगीर पहले से इस स्थल पर अलर्ट हो जाए ।।।—
क्या कहता है विभाग लोक निर्माण विभाग
नेवटी के पास सड़क पर गिरी चट्टाने हटा दी गई है मशीन लगा कर सड़क को खोल दिया गया यातायात फिर से बहाल हो चुका है
CNB News4 Himachal Online News Portal

