कमल शर्मा
चौपाल की विद्युत लाईन टूटी तारो पर गिरा पेड़ दिक्कत
जयगढ़ में लैंड स्लाइड चौपाल चौकियां रोड़ बंद
चौपाल:-चौपाल को आने वाली “एचटी” लाईन के टूट जाने से चौपाल की विद्युत ब्यवथा बीती रात से ठप पड़ गई है लाईन पर पेड़ गिरने से ये समस्या उत्तपन्न हुई है
चौपाल फिर अंधकार में डूब गया ये मामला जयगढ़ के पास बिलकुल चौपाल वेटनरी के पास कुछ ही दूरी पर है ये मामला शुक्रवार रात का है यहाँ तक पहुचने में पैदल चौपाल बाजार से 15 मिंट का रास्ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाईन को ठीक करने के लिए स्थानीय लोगो ने विभाग से आग्रह कर लिया है ।उधर चौपाल चौकिया मार्ग पर लैंड सलाईड होने से जयगढ़ के पास सड़क बंद हो गई है। करीब 200 मीटर का स्लाइड पेड़ समेत सड़क पर आ जाने से मुख्य मार्ग चौपाल चौकिया बंद हो गया है ये ही मुख्य मार्ग झिकनीपुल पुल के लिए 14 दिनों से पहले ही बड़े वाहनों के लिए बंद है अब तो छोटे वाहनों के लिए फिर बंद हो गया है। मौसम का कहर जारी है चौपाल की कनेक्टिविटी पैदल रास्ते गांव के छोटे पुल सड़के बंद रहने की वजह से पूरी तरह से बाधित हो चुकी है ।
CNB News4 Himachal Online News Portal


