कमल शर्मा:चौपाल
26 अगस्त 2022
चौपाल:चौपाल नेरवा मार्ग पर एक ब्लोरो नेवटी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिस में सवार 5 ब्यक्तियो में से 4 की इस हादसे में मौत हो गई मृतकों की पहचान पदम् सिंह,पुत्र रति राम,आयु 52 वर्ष,सीमा देवी पत्नी पदम् सिंह आयु 48 वर्ष,पन्ना देवी, तीनो निवासी भूनी,ग्राम पंचायत थून्डल एवं सुनीता देवी,पत्नि निहाल सिंह निवासी रेवाड़,ग्राम पंचायत तुन्डल,तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है ।एक ब्यक्ति रूप सिंह,पुत्र रति राम आयु 55 वर्ष घायल है जी जिन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा ले जाया गया उस के उपरांत चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया जिन को अधिक चोटें आने की वजह से आईजी एमसी शिमला एम्बुलेंस से उपचार के लिए ले जाया गया है
यह हादसा उस समय पेश आया जब जब ये लोग बलेरो गाड़ी एचपी62 सी-0900 चौपाल की तरफ से देईया नामक स्थान की तरफ एक सामाजिक रस्म को निभाने के लिए जा रहे थे वाहन नेवटी के पास नीचे नदी में जा गिरा सभी सदस्य एक ही गांव के रहने वाले थे घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौका पर आ कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल राजकुमार इस मौके चौपाल सिविल अस्पताल में मौजूद रहे घायल ब्यक्ति का कुशल क्षेम लिया एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने प्रभावित परिवार को रिलीफ़ मैनुअल के मुताबिक फौरी राहत प्रदान की इस घटना पर चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधारमण शास्त्री पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट सहित सभी ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।