चौपाल डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत।

कमल शर्मा
चौपाल:(शिमला):22 जुलाई:- उपमंडल चौपाल के एकमात्र सीबीएसई विद्यालय डीएवी चौपाल का दसवीं का वर्ष 2021-2022 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
वंशराज ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।
दूसरे स्थान पर 83.8% अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से निधि नेहटा व प्रांशुल ठाकुर रही।
तीसरे स्थान पर तुषार चौहान ने 80.6% अंक प्राप्त किए।
प्रधानाचार्य डी ए वी चौपाल  हमिंदर शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए अभिभावकों, छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि ये विद्यालय के कर्मठ एवम् मेहनती अध्यापकों एवम् छात्रों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो सका है।
डी ए वी परिवार इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करता है और ये छात्र जीवन में कड़ी मेहनत करके हमेशा आसमान की ऊंचाइयों को छुए।

 

 

Check Also

चौपाल में डिग्री कॉलेज बिल्डिंग का मामला: पिछले कई साल से बसता खामोशी में फाईल

  चौपाल:-चौपाल में डिग्री कॉलेज तो पिछली कांग्रेस सरकार में मिल गया था लेकिन कॉलेज …