खोखो में कांडा प्रथम उप विजेता सोयल: थरोच खेलकूद प्रतियोगिता :मोहन केसटा और अमित सिंह चौहान दोनों थे मुख्यातिथि

हाईस्कूल सोसल खोखो में उपविजेता

फ़ोटो:हाईस्कूल सोयल खोखो में उपविजेता टॉफी के साथ नाटी डालते स्टाफ और छात्राए(कमलशर्मा)

चौपाल(फॉलो अप):-

थरोच खेलकूद प्रतियोगिता :मोहन केसटा और अमित सिंह चौहान दोनों थे मुख्यातिथि

कमल शर्मा/चौपाल

(फ़ॉलो अप 19-7-2022)

चौपाल:शिमला):-चौपाल उपमंडल  के अंतर्गत थरोच में चल रही अंडर 19 छात्रा  वर्ग की खेलकूद  प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निर्देशक व बीजेपी नेता अमित सिंह चौहान और मुख्य अतिथि के  रूप में थरोच के पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह केस्टा ने की । गौर रहे स्कूल प्रशासन ने  इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था

परिणाम:-कौन कौन ले गया टॉफी

मुकाबले में  वॉलीवाल की ट्राफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरानू और कब्बड्डी की ट्राफी सीनियर सेक्रेटरी स्कूल नेरवा ले गया। वॉलीवाल में दूसरे स्थान पर नेरवा और कब्बड्डी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलाऊ रहा ।ग्रुप सोंग की स्पर्धा जीतकर प्रथम स्थान पर नेरवा रहा दूसरे स्थान पर भरानू रहा इसी कड़ी में सोलो क्लासिक में नेरवा प्रथम भरानू दूसरे स्थान पर रहा, वन एक्ट प्ले में जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा पहले स्थान पर और थरोच दूसरे स्थान पर रहा। फोक डांस में नेरवा पहले स्थान पर और सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदी  दूसरे स्थान पर रहा। खोखो के मुकाबले में सीनियर सेकेंडरी स्कूल हीराह पहले स्थान पर और शामठा दूसरे स्थान पर रहा बैडमिंटन में भरानू पहले स्थान पर शामठा दूसरे स्थान पर रहा ।

 

Check Also

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ड्राप रो बॉल फेडरेशन के महासचिव गोविंद सिंह चाइंक ने हिमाचल प्रदेश ड्राप रो बॉल के सभी पदाधिकारियों एवम् खिलाड़ियों को बधाई दी ।

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो 12 वी सब जुनियर एवम् युवा राष्ट्रस्तरीय ड्राप रो बॉल खेलकूद प्रतियोगिता में …