ब्रेकिंग न्यूज़:चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा का थरोच दौरा स्थगित


कमल शर्मा
चौपाल:(18जुलाई2022):चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा का 18 जुलाई का पूर्व निर्धारित थरोच जाने काकार्यक्रम स्थगित हो गया है चौपाल के थरोच में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता का समापन्न समारोह है चौपाल के विधायक ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करनी थी लेकिन विधायक बलवीर वर्मा का आवश्यक हायर लैवल मीटिंग के कारण थरोच का दौरा स्थगित हो गया है अब टूर्नामेंट के समापन्न समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड अध्यक्ष अमित सिंह  चौहान को कार्यक्रम की क्लोजिंग के लिए  आमंत्रित किया गया

 

Check Also

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ड्राप रो बॉल फेडरेशन के महासचिव गोविंद सिंह चाइंक ने हिमाचल प्रदेश ड्राप रो बॉल के सभी पदाधिकारियों एवम् खिलाड़ियों को बधाई दी ।

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो 12 वी सब जुनियर एवम् युवा राष्ट्रस्तरीय ड्राप रो बॉल खेलकूद प्रतियोगिता में …