चौपाल के सरी  में अंडर14 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

चौपाल के सरी  में अंडर14 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
(कमल शर्मा)
चौपाल:शिमला):-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत इलाका पुलबहाल के सरी में तीन दिन चली अंडर फोर्टीन वर्ग की खेलकूद  प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने की।खेल प्रभारी एवं स्कूल के प्रिंसिपल केवल राम चौहान ने

मुख्यातिथि को परम्परा के अनुसार सम्मानित किया प्रतियोगिता के बारे में अपने सम्बोधन में विस्तार से बताया उन्होंने खेलकूद और स्कूल की उपलब्धिया बताई कहा खेलो के साथ स्कूल पढ़ाई में भी अग्रणी रहा है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले में विभिन्न स्कूलों के 330 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले में होम स्कूल “सरी”ने खो खो की स्पर्धा जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी कड़ी में मार्च पास्ट में भी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरी प्रथम रहा, प्रतियोगिता के कबड्डी के मुकाबले में धबास प्रथम स्थान पर तथा चौपाल वॉलीबॉल के मुकाबले में पहले स्थान पर रहा। देवत स्कूल ने बैडमिंटन के मुकाबले में पहला स्थान प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस मौके चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे व ये खिलाड़ी कल का भविष्य है। उन्होंने कहा खेलकूद प्रतियोगिताओं से जहां बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और इनको मैदान से ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद आगे बढ़ने का अवसर मिलता है इसी तरह आगे बढ़ कर खिलाड़ी ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर राष्ट्रीय स्तर अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर अच्छी पहचान बनाने में कामयाब होते है विधायक ने कहा यही मैदान बच्चों के लिए आगे बढ़ने के मार्गदर्शक बनते हैं ।उन्होंने कहा खेलों में बच्चों की ज्यादा रूचि रहने से आज की युवा पीढ़ी नशे की बढ़ती कुरीतियों से दूर रहते है। छात्र खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए उन्होंने कहा जितने खिलाड़ी खेलते है  सभी जीत हासिल नहीं कर सकते जीतने वाली एक टीम बनती है लेकिन हार में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विधायक बलवीर वर्मा ने कहा भविष्य में हर जगह खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मुहैया कराने के लिए बचनबद्ध है , बच्चों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए प्रयास किए जाएगे उन्होंने कहा चौपाल के खिलाड़ी  हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं बच्चों से कहा इन्हीं बातों से प्रेरणा लेकर वह भी आगे बढ़ने का प्रयास करें विधायक बलवीर वर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डीपीज, पीईटी, पूरे स्कूल को बधाई दी। अंत में  चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने पारितोषिक वितरण कर विजेता खिलाड़ियों को टॉफी और मिमेंटो दे कर सम्मानित किया.।

 

 

29-6-2022 -www.cnbnesws4himachal.com

Check Also

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ड्राप रो बॉल फेडरेशन के महासचिव गोविंद सिंह चाइंक ने हिमाचल प्रदेश ड्राप रो बॉल के सभी पदाधिकारियों एवम् खिलाड़ियों को बधाई दी ।

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो 12 वी सब जुनियर एवम् युवा राष्ट्रस्तरीय ड्राप रो बॉल खेलकूद प्रतियोगिता में …