शिमला:ब्यूरो रिपोर्ट
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल:(5अप्रैल 2022):-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।शिविरावधि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मनीषा राणा और अभिषेक चौहान को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने कहा कि शिविर के दौरान 50 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अधिग्रहित ग्राम ठाणा में स्वच्छता,पालिथिन उन्मूलन,प्रौढ़ साक्षरता,स्वास्थ्य परिचर्चा,योगाभ्यास व जनजागरण रैली सहित अनेक बौद्धिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में सक्रिय प्रतिभाग किया।प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने शिविर समापन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिविर से प्राप्त अनुभवों को शिविरार्थी व्यावहारिक जीवन में उतारें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जौनसारी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। ग्राम ठाणा के प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र जोशी ने बताया कि शिविराथियों ने गांव में समाज सेवा की आदर्श मिसाल कायम की है।समापन समारोह में डा.सुनीता,डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा,डा.संजीव शर्मा,डा.सीमा पुंडीर, डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.सुमेर चंद, रोशन लाल, अंकुर शर्मा,रोशन बख्श, अर्जुन सिंह, विनोद जोशी सहित स्वयंसेवी मौजूद रहे।
—-