शट डाउन टावर लाईन विभाग द्वारा बाद में किया जाएगा। :चंद्र सैंन एक्सईएन
चौपाल:(कमल शर्मा):- एक्सईन चंद्रसेन विद्युत मंडल चौपाल के कहा कि आज मंगलवार को लाईन की रिपेयर को ले कर बिजली बंद करने का जो निर्णय लिया गया था उसे स्थगित किया गया है आज बिजली बंद नही रहेगी
कहा कि हुलली से झिकनी पुल आ रही मुख्य बिद्दुत लाईन पर आज होने वाला सट डाउन (Shutdown) कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अतः यह सट डाउन टावर लाईन विभाग द्वारा बाद में किया जाएगा।।
चौपाल:5 अप्रैल 2022