Breaking News

पुलबाह क्षेत्र में जंगल की आग से भारी नुकसान

पुलबाह क्षेत्र में जंगल की आग से भारी नुकसान
   समीर रपटा:
  मड़ावग /चौपाल:4अप्रैल 2022:-उपमंडल चौपाल के पुलबाहल बाहल क्षेत्र के जोड़ना पंचायत के तहत आने वाले कराई लिहाट गांव के साथ लगते  जंगल में  भीषण अग्नि कांड के चलते  जंगल में ग्रीन पेड़ो का जल कर बहुत नुकसान हो गया है। जंगल में पेड़ों का जल कर बहुत नुकसान हो गया है क्यों कि आगजनी की घटना से
जंगल पूरे दिन भर जलता रहा जिस के  चलते काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है।  स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया और आग लगने की सूचना वन विभाग को भी दी।
 स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आग को काबू  करने की काफी कोशिश की  आग को बुझाने वाले स्थानीय लोग पोमी सोहटा  निशांत सोहटा  ने इसकी सूचना विभाग तक भी पहुंचाई आग्रह किया  विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा  जाए क्योंकि  गांव के साथ लगते जंगल में आग काफी तेज गति से फैलती जा रही है स्थानीय लोगों ने चौपाल वन विभाग से आग्रह किया है कि आग को जल्द से जल्द बुझाया जाए और जंगल को नुकसान होने से बचाया जाए

Check Also

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड : विक्रमादित्य सिंह

रोटरी क्लब शिमला ने नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से सुन्नी में मेगा मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य …