
रजनीश किमटा 4 मार्च से चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर
नेरवा में क्रिकेट खिलाडियों को देंगे किट्स
कमल शर्मा
चौपाल :- प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं चौपाल के वरिष्ठ नेता रजनीश किमटा 4 मार्च से चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस सचिव यशपाल तनाईक ने दी
4 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा करीब 25 लाख रुपए की कीमत की चौपाल क्षेत्र के 126 क्रिकेट क्लबों के खिलाड़ियों को नेरवा में किट प्रदान करेंगे
ये किट चंडीगढ़ से बनाई गई है इन किटो को निशुल्क खिलाड़ियों में वितरित किया जा रहा है इसके बाद रजनीश किमटा उपमंडल चौपाल में रजिस्टर्ड कबड्डी व खो-खो के क्लबों को भी निशुल्क किट प्रदान करेंगे।
www.cnbnews4himachal.com
CNB News4 Himachal Online News Portal

