चौपाल में 68 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार।

चौपाल में 68 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट :चौपाल
Cnbnews4himachal:28फरवरी 2022:-चौपाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान लंकडवीर मन्दिर चौपाल के समीप एक युवक से 68 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी

जोगिंदर सैन, पुत्र जगदीश सैन, आयु 32 वर्ष , निवासी ग्राम सतका, डाकघर व तहसील चौपाल जिला शिमला को चरस के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंकडवीर मंदिर चौपाल के समीप  एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और पुलिस ने शक के आधार पर इसकी तलाशी ली और उससे चरस बरामद की गई। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है और  कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और उसे मंगलवार को चौपाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …