चौपाल मण्डल भामंस का साधारण अधिवेशन सम्पन्न

कमल शर्मा:चौपाल
21 फरवरी 2022

चौपाल मण्डल भामंस का साधारण अधिवेशन सम्पन्न

भामंस द्वारा लिए गये र्निणय अनुसार 28 फरवरी तक मन्डलों के गठन को लेकर चौपाल मण्डल का साधारण अधिवेशन गोपाल शर्मा की अघ्यक्षता में लोक र्निमाण विश्राम गृह चौपाल में सम्पन हुआ । जिसमें नेरवा व चौपाल तैह० के विभिन्न विभागों र्बोडो,निगमों ,आगनवाड़ी,आशा ,सिलाई अध्यापिकाओं ,मिड डे मिल, जल रक्षको,पम्प एटेन्डेटो, पैरा पम्प आपरेटरों,फिटरों, आऊट सोरस कर्मचारियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

मुख्य अतिथि के रुप में राम लाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आई पी एच कर्मचारी महासंघ एवं अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ चौपाल थे ।
संघ की सचिव रंजना डोगरा ने संघ का पिछला लेखा जोखा रखा ।
गोपाल शर्मा मण्डलअध्यक्ष द्वारा सभी का उनको सहयोग व आर्शिवाद देने के लिए धन्याबाद किया व मण्डल कार्य कारिणी को भंग किया ।
सर्व सम्मति से सत्र 2022-2024 के लिए निम्न मण्डल कार्यकारिणी का चुनाव किया गया ॥
अध्यक्ष गोपाल दत्त जल शाक्ति विभाग चौपाल
सचिव भीम सिहं लोक र्निमाण नेरूवा।
कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार वन विभाग चौपाल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीपना चौहान सिलाई कटाई अध्यापिका,
उपाध्यक्ष ,कृष्णा शर्मा मिड डे मिल, अनिल कुमार पैरा फिटर, रीना शर्मा सिलाईअध्यापिका, वीना चौहान आगनवाड़ी, जाती राम जल शाक्ति विभाग, राजेश कुमार लोक निर्माण विभाग चौपाल, सगंठन मन्त्री चेत राम बरागटा, महिला संगठन मंत्री रीना चौहान ,आगनवाड़ी , व सुमा जल शक्ति चौपाल ,

मुख्य सलाहाकार रमेश शर्मा लोक र्निमाण विभाग नेरुवा, सलाहाकार दुर्गा सिहं जल शक्ति नेरुव, बंदना आगावाडी भराणू ,वित सचिव ,सह वित सचिव, कौशल्या आगनवाड़ी सुरेश कुमार लोक निर्माण विभाग नेरुवा, कार्यालय सचिव सन्तोषी आगनवाड़ी नेरुवा, संयुक्त सचिव हर्ष अजटा जल शक्ति चौपाल, हरि राम शर्मा लोक निर्माण, यश पाल जल शक्ति पुलवाहल, हेम राज जल शाक्ति मड़ावग, रक्षा शर्मा आगनवाड़ी चौपाल, धूम सिहं लोक र्निमाण विभाग गुम्मा, उदय जल शक्ति चौपाल,
कार्य समिति में राम लाल शर्मा जल शक्ति चौपाल, रमला भीखटा आगनवाड़ी नेरुवा, गोपाल शर्मा लोक र्निमाण नेरुवा कुमारी रंजना डोगरा आगनवाड़ी ,नरेश चौहान जल शक्ति चौपाल, सरोज चौहान आगनवाड़ी, जय राम शर्मा जल शक्ति सराहं ,अमर सिहं जल शक्ति खदर, गोविन्द, रणु राम,ज्ञान सिहं लोक र्निमाण फैडज व प्रेस सचिव तूशल नेटा जल शाक्ति चौपाल , प्रचार सचिव दिपनाआगनवाड़ी
अधिवेशन में मांगो पर र्चचा हुई व मांग पत्र सरकार को भेजने का र्निणय हुआ ।
जिसमे मुख्यतः पुरानी पैन्शन वहाल करने, व वेतनमानों में विंसगंतिया समाप्त करने, न्यूनतम वेतन 18000 रुपये देने, आगनवाड़ी,आशा,जलरक्षक,सिलाई अध्यापिकाओं,मिड डे मिल,पैरा फिटर पम्प आपरेटर, आऊट सोरस र्कर्मियो को नियमित करने हेतू नीति बनाने की मांगे शामिल है ।
नेरुवा में एक बहुत बड़ा कर्मचारी सम्मेलन भी करने का र्निणय भी लिया गया ।

.

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …