
.
चौपाल के पास दता कैची में कार दुर्घटना ग्रस्त कोई हताहत नही :
(डिंपल ममटा)
CNBNEWS4 himachal 🙁 9Dec 2021) : चौपाल के पास झिकनीपुल रोड पर दता केची के पास एक कार HP 08A 4048 नीचे जा लुढ़की जिसमे सवार एक व्यक्ति को को हल्की चोट आई हैं इस हादसे मैं कोई है हताहत नहीं हुआ गनीमत है की कार इस पॉइंट पर गिरी यदि यहां से कहीं थोड़ी आगे पीछे गिरती बहुत बड़ा हादसा हो जाता है हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर हल्की फिसलन होने के कारण ये हादसा पेश आया है जैसे ही कार सड़क से बाहर नीचे चली गई ग्रामीणों ने कार में सवार व्यक्तित को बाहर निकलने मदद पहुंचाई


CNB News4 Himachal Online News Portal