राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला रुस्लाह की कमान देवेंद्र झालता के हाथ
कमल शर्मा:8अक्टूबर
चौपाल:-(ब्यूरो):-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुस्लाह में स्कूल प्रबंधन सिमिति के चुनांव कार्यवाहक प्रिंसिपल तपेन्द्र झकटा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संम्पन हुए ।देवेंद्र झालता को प्रधान पद चुना गया तथा कार्यकारिणी सदस्य रीना कुमारी,शशि मोख्टा, आशा डोगरा,राजिंदर किरना,बीनता, हेमलता,जगदीश निर्मायक,यशपाल ,सविता,जोगिंद्र सिमा लोथता, आशा ,सुरिंदर दुलाराम,गोविंद शर्मा को चुना गया ।