नेवल टिककरी शमठा रोड़ पर कार गिरी एक ब्यक्ति को हल्की चोटें सुरक्षित
शिव देव राथटा/ नेवल टिककरी
Cnbnews4himachal(1अक्टूबर):- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत एक कार दुर्घटनाग्रस्त नेवल टिक्करी से शामठा की ओर जा रही, एक आल्टो
कार HP08A/4886 के आगे अचानक बकरी का बच्चा आया और ड्राइवर ( महेश राथटा) ने बकरी के बच्चे को बचाने के लिए गाड़ी बाहर की ओर निकाली जो कि रोड़े के ऊपर रगड़ खाती हुई सड़क से बाहर नीचे खेत में जा गिरी! गाड़ी में अकेले महेश राथटा ही था! ड्राइवर महेश राथटा बिल्कुल सुरक्षित है उनको हल्की खरोंचे आई है ! लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है! महेश राथटा अपने निजी कार्य से शामठा जा रहे थे