चौपाल के दवड्डा के समीम व्यक्ति की गिरकर मौत
(डीडी जंसटा/ कमल शर्मा)
नेरवा/चौपाल:- ब्यूरो 3अगस्त2021:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत नेरवा के पास दवड्डा नामक स्थान पर एक ब्यक्ति की गिर कर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है मृतक की पहचान मोहर सिंह नेगी पुत्र पुत्र बीर सिंह” ग्राम क्यारला (केदी) “तहसील नेरवा के रूप में की गई है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहर सिंह गिर गए जिन को चोटिल होने पर उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई
चौपाल के डीएपी राजकुमार के अनुसार तफ्तीश जारी है उक्त ब्यक्ति की फिसने के कारण चोट लगने से इलाज के लिए नेरवा लाया गया जहाँ उक्त ब्यकि की मौत हो गई मेडिकल होने के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिवार को तुरंत प्रभाव से तहसीलदार नेरवा अरूण कुमार को निर्देश दे कर 10000 की फौरी राहत प्रदान की