Breaking News

नेरवा के पास हड़ेऊ में पिकअप गिरी एक की मौत 4 घायल
       डीडी जंसटा / कमल शर्मा
         29 जून 2021
 Cnbnews4himachal (ब्यूरो):- उपमंडल चौपाल के अंतर्गत नेरवा के  हडेऊ में पास  एक पीकअप नम्बर HP 63 बी 5483 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 5 ब्यक्तियो में से एक की इस दुर्घटना में मौत हो गई है अन्य 4 घायल है
जिन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया मृतक की पहचान , सुनिल पुत्र  टिकम सिंह गांव चम्पू पीओ वह तहसील कालसी उत्तराखंड उम्र 26 के रूप की गई है। अन्य 4   मनीष, क्यारला थरोच,, जयपाल ,कालसी(उत्तराखंड) जसपाल ,कालसी (उत्तराखंड) लसेर राम कालसी उत्तराखंड  घायलों में शामिल है दुर्घटना के कारणो पता नही लगा है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है तहसीलदार नेरवा ने प्रशासन की तरफ से मेनुल के अनुसार मृतक के परिवार और घायलों को फौरी राहत प्रदान की

Check Also

एक्सीडेंट:-चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत

चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत ब्यूरो रिपोर्ट 22-4-2024 …