Breaking news नेरवा वार्ड1 में पेड़ गिरा चपेट में आने से बच्चा बाल बाल बचा हादसा टला (रिपोर्ट डीडी जंसटा) चौपाल में कोविड 19 के 2 मामले 228 लोगो के हुए टैस्ट(रिपोर्ट कमल शर्मा)

नेरवा वार्ड1 में पेड़ गिरा चपेट में आने से बच्चा बाल बाल बचा हादसा टला

चौपाल में कोविड 19 के 2 मामले 228 लोगो के हुए टैस्ट
                  कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4himachal( 18 जून 2021):- चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के 2 मामले पेश आए है जिस में एक मामला नेरवा से और दूसरा मामला मड़ावग
में ट्रेस आउट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इनको होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है।
चौपाल तथा नेरवा के बीएमओ डॉ प्रेम चौहान ने कहा 228 लोगो के टेस्ट किए गए जिन में मात्र 2 पॉजिटिव आए है चौपाल, कुपवी नहरा, झीना, बिजमल बमटा   टिककरी ,देवत,सराह,पुलबाहल थरोच गुमा और माटल आदि स्थानों पर ये टेस्ट किए गए उन्होंने कहा मामलों के कम आने से आम लोग लापरवाही न बरतें कोविड नियमो का पालन करना हर गिज न छोड़े जरा सी लापरवाही खतरा बन सकती है इस लिए सोशल डिस्टें्सिंग  मास्क आदि का इस्तेमाल अच्छे से करे किसी भी प्रकार की तकलीफ और लक्षण के सूरत में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अस्पताल आ कर जरूर करे , कहा कोविड 19 के चलते अपनी बारी आने पर टिकाकरण आवश्यक करवाए।—–

 

नेरवा के वार्ड संख्या 1में गिरा पेड़ बच्चे को आई हल्की खरोंच  

       ( डीडी जंसटा) नेरवा

नेरवा:- प्री मानसून के सक्रिय होते ही पुराने वृक्षों पर पर संकट गहराने लगा है। नगर पंचायत नेरवा के अंतर्गत वार्ड संख्या 1 के मुख्य मध्य मार्ग जो फकीरा कॉलोनी को जोड़ता है पर चूल एक पेड़ रिहायशी कॉलोनी के बीच गिर गया । काबिले गौर है इस मुख्य रास्ते से लंबरदार बस्ती फ़कीरा कॉलोनी के सभी लोगों का आगमन नेरवा 2 मार्केट और सिविल अस्पताल नेरवा तरफ जाने के लिए होता है लेकिन गनीमत रही कि जब यह पेड़ गिरा तब इस मुख्यमद्य मार्ग से किसी का आवागमन नहीं हुआ। अन्यथा यहां से गुजरने वाली कॉलोनी के राहगीरों पर जानी संकट गहरा सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शी का कथन है कि यह पेड़ काफी पुराना था जिसकी जड़े बुरद्द होने के चलते पेड़ गिरा जिसमें कॉलोनी वासियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। जबकि कॉलोनी में रहने वाले बच्चों की खेलने की यही सबसे पसंदीदा जगह थी। लेकिन प्रवासी मूल के मजदूर का एक बच्चे को पेड़ के गिरने पर हल्की खरोचे आई जो साथ के मकान में रहते हैं लेकिन गनीमत यही रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।—-

Check Also

चौपाल विधानसभा क्षेत्र की लम्बित योजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र निपटाएँ अधिकारी: यशपाल तनाईक