Breaking News

Breaking news :ढांक से पत्थर गिरे 2 महिलाओं की मौत (रिपोर्ट :डीडी) चौपाल में कोविड19 के मामलों पर लगा विराम 249 लोगों के किए गए कोरोना टैस्ट(रिपोर्ट: कमल शर्मा द्वारा)

Breaking news :ढांक से पत्थर गिरे 2 महिलाओं की मौत ———-


चौपाल में कोविड19 के मामलों पर लगा विराम
249 लोगों के किए गए कोरोना टैस्ट
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4 himachal:-( ब्यूरो)-17 जून 2021:- चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने काफी हद तक कंट्रोल करने में कामयाबी हासिल की है वीरवार को कोरोना संक्रमण के शून्य मामले रहे इन स्थानों पर टेस्ट इस हिसाब से किए गए सभी नेगेटिव पाए गए
चौपाल ब्लॉक मैडीकल ऑफिसर डॉ. प्रेम चौहान ने कहा 249 लोगो की सैम्पलिंग की गई जिस में नेरवा में 36 चौपाल24कुपवी16 झीना 7,बिजमल 8 देवत8 सराह 8,पुलबाहल 6थरोच8, गुमा 9, माटल 11, MMU शिमला 88, ,डॉ प्रेम चौहान ने कहा टिकाकरण जारी है कोरोना संक्रमण का सभी टीका करवाए , वेक्सिनेशन सुरक्षित है इस बात से जरा भी न डरे बिना किसी भय के टिकाकरण करवाए, स्वास्थ्य विभाग आमलोगों के साथ सेवा करने के लिए खड़ा है,
——
—-

ढांक से पत्थर गिरे2 महिलाओं की मौत
डीडी जनस्टा /नेरवा
नेरवा:- तहसील नेरवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गढ़ा के ग्रामीण कनाहल बजाथल मुख्य मध्य मार्ग पर सामूहिक रूप से अपने गंतव्य की ओर चले जा रहे थे। लेकिन इन्हें क्या पता था कि नियति इनके साथ किस तरह का खेल खेलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतकाडली नामक स्थान पर अचानक ढांक टूटने और स्लाइड आ जाने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हुआ जिसमें दो लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई। मृतकों में कमला देवी आयु 46 वर्ष पत्नी गोपीचंद ग्राम बावड़ा तथा शुक्री देवी आयु 75 वर्ष पत्नी स्वर्गीय पनियाराम ग्राम बावड़ा शामिल है। अन्य घायलों में बेलीराम शर्मा पुत्र वीर सिंह आयु 34 वर्ष, पितांबर पुत्र नेकराम आयु 25 वर्ष ग्राम बावड़ा,सीमा पत्नी दुलाराम आयु 35 वर्ष ग्राम बावड़ा, अतरु देवी पत्नी दौलत राम आयु 50 वर्ष ग्राम बावड़ा, रमेश चंद पुत्र ध्यानू राम आयु 32 वर्ष ग्राम बावड़ा शामिल है—–

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …