कॉलेज के छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग।
(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal:ब्यूरो:-( 13जून2021):-
भाजपा नेता बलसन के समाज सेवक व भाजपा ज़िला महासू अन्य पिछडा वर्ग के अध्यक्ष हरि सिंह ब्रागटा ने सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है कि कॉलेज के छात्रों को भी प्रोमोट किया जाए , क्यों कि जब तक वैश्विक महा मारी का खतरा टल नही जाता ऐसी परिस्थिति में छात्रों को छात्रों को प्रमोट किया जाए। हरि सिंह बरागटा ने परीक्षा टालने की मांग की है कहा अभिभाव भी यही चाह रहे है।—