कार दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति को हल्की खरोंच चौपाल सेंजखड़ मार्ग हुआ हादसा

कार दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति को हल्की खरोंच चौपाल सेंजखड़ मार्ग हुआ हादसा

Cnbnews4 himachal

ब्यूरो रिपोर्ट

चौपाल(4जून 2021):- शुक्रवार रात के समय नेरूवा थाना की सीमा के साथ लगते रोहाणा व सैंज खंड मार्ग पर एक Alto गाड़ी नंबर HP 08C 0133 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । जो सड़क से लगभग 20/30 मीटर नीचे जा गिरी है

। सुचना अनुसार इस गाड़ी में एक ही व्यक्ति बैठा था । जो बिल्कुल सुरक्षित है । तथा यह गाड़ी चौपाल से घारचांदना जा रही थी । और यह गाड़ी बलवंत राणा ग्राम पंचायत धारचांदना वाले की बतलाई जा रही है । सैंज खंड के स्थानीय लोगों ने मौका पर पहुंच कर मदद की पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है

Check Also

लोक निर्माण मंत्री ने किया शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र की तीन सड़कों का लोकार्पण

कहा लगभग 3 करोड़ से बनी इन सड़कों को जल्द किया जाएगा पक्का Cnbnews4himachal शिमला:-लोक …