फ़ाइल फोटो-------

चौपाल उपमंडल कोविड19 के फिर आए मामले सभी को किया होम क्वॉरेंटाइन

चौपाल फ़ाइल फोटोचौपाल उपमंडल कोविड19 के फिर आए मामले सभी को किया होम क्वॉरेंटाइन
कमल शर्मा/चौपाल
cnbnews4himachal:(18 मई 2021)चौपाल
उपमंडल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले विविन्न स्थानों सहित रिपोर्ट हुए है तहसील चौपाल में नगरपंचायत वार्ड 2 (1) ग्राम पंचायत ठाना.(1) सरकली सराह (2) ग्राम पंचायत बमटा बमटा (1) इस प्रकार तहसील चौपाल में 5मामले, तहसील कुपवी में पंचायत मालत(2)पीओ कुलग कुपवी(4) कुल मामले तहसील कुपवी में 6 मामले तहसील नेरवा में 17 मामले रिपोर्ट हुए है।

सभी 28 लोगो को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 28 मई तक होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है
चौपाल में कोरोना कर्फ्यू का असर: चौपाल में मंगलवार को बहुत कम लोग चौपाल मार्किट में निकले और वोही लोग दिखे जरूरी सामान मेडिकल चेकअप, और आने जाने वाले लौटते लोग ,चौपाल में शान्ति छाई रही वाहनों की आवाजाही भी बहुत कम रही राशन लाने जरूरी सामान छोड़ने वाले वाहन ही सड़को पर रहे मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण रूप से असर  रहा   हार्डवेयर की दुकानें खुलने से लोगो ने जरूर आज खरीद दारी की लेकिन दुकान दारो  के अनुसार ग्राहक कम थे।…..

Check Also

ग्रीष्मोत्सव में प्रस्तुति के लिए आखिरी दिन 181 आवेदकों ने दिया ऑडिशन

ग्रीष्मोत्सव में प्रस्तुति के लिए आखिरी दिन 181 आवेदकों ने दिया ऑडिशन CNBNEWS4HIMACHAL शिमला 13 …