चौपाल नेरवा ब्लाक के बीएमओ डॉ प्रेम चौहान की अध्यक्षता में कुपवी क्षेत्र में टीकाकरण:किया जागरूक

चौपाल नेरवा ब्लाक के बीएमओ डॉ प्रेम चौहान की अध्यक्षता में कुपवी क्षेत्र में टीकाकरण

डीडी जंसटा /नेरवा

नेरवा(17 मई):-पिछड़ी पंचायत कुपवी की 3 पंचायतों में 144 को किया गया टीकाकरण। ग्राम पंचायत भालू की जिन पंचायतों भालू ,धोताली, झोकड़ के लोगों के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम चौहान की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण का

आयोजन किया गया। जिसमें 45 वर्ष की आयु से अधिक144 लोगों को टीका किया गया। इस टीकाकरण अभियान में खंड चिकित्सा अधिकारी के इलावा चार अन्य चिकित्सा अधिकारी अन्य स्टाफ वीडियो कुपवी अनमोल, ग्राम पंचायत भालू के प्रधान व उपप्रधान वार्ड मेंबर, ग्राम पंचायत धोताली के प्रधान ,आशा वर्कर, समाजसेवी डॉ दिनेश चौहान, जगदीश चौहान उपस्थित थे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम चौहान तथा उनकी टीम मैं लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक किया और टीकाकरण के लिए भारी तादाद में आने का आग्रह भी किया। उप प्रधान भालू सुखविंदर मेहता ने समस्त कुपवी वासियों की ओर से स्वास्थ्य विभाग का पिछड़ा क्षेत्र में आने के लिए आभार व्यक्त कर भविष्य में फिर से बेहतर सहयोग की अपेक्षा की।नेरवा से डी .डी. जस्टा .की रिपोर्ट।—

Check Also

ग्रीष्मोत्सव में प्रस्तुति के लिए आखिरी दिन 181 आवेदकों ने दिया ऑडिशन

ग्रीष्मोत्सव में प्रस्तुति के लिए आखिरी दिन 181 आवेदकों ने दिया ऑडिशन CNBNEWS4HIMACHAL शिमला 13 …