फ़ाइल फोटो-------

चौपाल उपमंडल में वीरवार को कोविड इन्फेक्शन के आए 8 मामले ::14 मई 2021 जारी रहेगा टीकाकरण:एसडीएम:: पुलबाहल में ओलावृष्टि से सेब की और अन्य फसलों को भारी नुकसान 

चौपाल उपमंडल में वीरवार को कोविड इन्फेक्शन के आए 8 मामले

14 मई 2021 जारी रहेगा टीकाकरण:एसडीएम

पुलबाहल में ओलावृष्टि से सेब की और अन्य फसलों को भारी नुकसान

कमल शर्मा:चौपाल
Cnbnews4himachal
Time: 7:30pm
चौपाल(13 मई):-चौपाल वासियों के लिए कोविड 19 को ले कर अच्छी खबर ये है आज वीरवार को कोरोना संक्रमण के चौपाल उपमंडल में 8 मामले ट्रेस आउट हुए है

जिस में चौपाल नगरपंचायत वार्ड no1 से (1) चौपाल नगरपंचायत बार्ड no2(1), ग्राम पंचायत चांजु चौपाल(1)–दोचि मालत तहसील कुपवी(1) धार चांदना तहसील कुपवी(1) चिलराना तहसील नेरवा(1) हिमग्राम पीओ टिककरी तहसील नेरवा(1) विलेज थरोच तहसील नेरवा(1),, सहित 8 मामले कोरोना संक्रमण के ट्रेस आउट हुए है
वीरवार को कम मात्रा में केस आने से चौपाल उपमंडल के लिए काफी राहत देने वाली बात है
इस से पूर्व बीते रोज 29मामले थे बुधवार को आंकड़ा चौकाने वाला रहा उस से पूर्व 21 का आंकड़ा,फिर 19 का और उस से पूर्व31
इन 5 दिनों में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आज वीरवार को डाउन आया है जो कि सभी के लिए एक अच्छी आज के दिन की खबर है
काबिले गौर है जनता ने जब से मूवमेंट कम किया और कोविड 19 के नियमो को सही पालन करने के नतीजे भी दिखने लगे है जनता में  चौपाल में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सराहना होने लगी है।—–

ओला बृष्टि से पुलबाहल में भारी नुकसान

पुलबाल —-

चौपाल: चौपाल उपमण्डल के दूरदराज क्षेत्र पुलबाल में भारी वर्षा तूफान और ओलावृष्टि से सेब तथा अन्य फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुचा पुलबाहल क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुई भारी तबाही से किसानो बागवानों की नगदी फसल सेब आदि को बहुत ज्यादा नुकसान पहुचा है

ओलाबृष्टि से क्षेत्र में पहुचे नुकसान की भरवाई के लिए स्थानीय लोगो ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है जल्द से जल्द सरकार की तरफ प्रकृतिक तौर पर पहुचे नुकसान की भरपाई की मांग की है क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से आग्रह किया है सम्बंधित अधिकारीयो द्वारा फील्ड का मुआयना करवाया जाए

।ज्ञान ठाकुर और प्रकाश चंद ने मामला सरकार के ध्यान में लाया है।।—–

14 मई को जारी रहेगा टीकाकरण:-
चौपाल:- एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने प्रशासन की तरफ से आम जनमानस को सूचित किया है कि 14 मई 2021 सिविल अस्पताल चौपाल ,सिविल अस्पताल नेरवा , समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कुपवी में 45 वर्ष और उस से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना का टीकाकरण किया जाना है सभी उक्त स्थानों पर पहुच कर टीकाकरण करवाए।


Check Also

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष …