चौपाल में सुबह 10 बजे से एक बजे तक खुला रहेगा बाजार :एसडीएम————- चौपाल में कोरोना संक्रमन के12 केस ट्रेसआउट 

चौपाल में सुबह 10 बजे से एक बजे तक खुला रहेगा बाजार :एसडीएम

चौपाल में कोरोना संक्रमन के12 केस ट्रेसआउट

       कमल शर्मा
      Time: 7pm
चौपाल:- (9मई):-  कोविड 19 संक्रमन को रोकने हेतु निर्धारित शर्ते जो 10 मई से लागू हो रही है उस पर एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने जारी अधिसूचना पर जानकारी दी है
चौपाल उपमंडल में सभी बाजार 10 मई से सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे दोपहर तक खुले रहेंगे। आम लोगो को सूचित करते हुए कहा सभी राशन की दुकानें, फल सब्जी,दूध,मीट मछली, पशु चारा, बीज.उर्वरक, कीटनाशक,की दुकानें तथा,नजर की चश्मे की दुकानें, गाड़ी मुरमत की दुकानें, लोकमित्र केंद्र, एक मित्र सेवा केंद्र, प्रत्येक दिन रविवार को छोड़ कर सुबह 10 बजे से 1एक बजे तक खुले रहेंगे.
देहा-चौपाल-नेरवा-फेडीज- गुम्मा-मीन्स राज्य उच्च मार्ग पर स्थित., ढाबा/रेस्टोरेंट/होटल/तय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुले रहेंगे, अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी।
एसडीएम  नरेंद्र चौहान ने कोरोना संकरण के चलते इस चेन को तोड़ने के लिए जन सहयोग की अपेक्षा की है। कोविड 19 प्रोटोकॉल के सभी क़ायदे नियमो का सभी खुद की जिम्मेदारी समझ कर पालन करें ।ऐसा करने से खुद को भी सुरक्षित रखे और, औरों की सुरक्षा का ध्यान रखे
नरेंद्र चौहान ने कोरोना संक्रमन के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है आज रविवार को नेरवा में 9 कोरोना संक्रमन के पॉजिटिव केस आए है चौपाल में 1 पॉजिटिव केस तथा कुपवी में 2 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है इस लिए सभी को बहुत ज्यादा एतियात बरतने की बहुत जरूरत है। नरेंद्र चौहान ने कहा कि जब अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले सब से बढ़ी सेफ्टी मास्क पहना ,सनेटाइज्रर का इस्तेमाल और दूरी का ख्याल रखे अनावश्क भीड़ से बचे 4 से अधिक लोगो का डिस्टनसिंग के साथ और 5लोगो का  और इस से अधिक संख्या में  एक स्थान पर एकत्र होना धारा 144 का उलंघन माना जाएगा और कोविड काल मे ऐसा करने से बचे जो ब्यकित बिना मास्क और कोविड19 के प्रोटोकॉल की अहवेलना करते पाया जाता है तो उस के विरुद्ध कानून के नियमो के अनुसार कढ़ी कार्यवाही की जाएगी
 कबिले गौर है इस से पहले  नरेंद्र चौहान ने चौपाल नेरवा और अंतरराज्य बेरियर झमराड़ी आदि का स्वयं निरीक्षक भी किया था और चौपाल उपमंडल में बिना कोविड19 टेस्ट और जरूरी कोविड19को ले कर मापदण्डों को पूरा न करने पर नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पर पूर्णता रोक लगा रखी है
नरेंद्र चौहान ने चौपाल उपमंडल मे कोविड19, टीकाकरण को ले कर किए गए निर्धारित दिन और विभिन स्थानों पर जा कर 45 और उस से अधिक आयु के लोगो से टीकाकरण करवाने की अपील की है।—–///–

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …