चौपाल ब्लॉक की सराह पंचायत में 4 उम्मीदवार वार मैदान में डटे एक हटे

 

 

चौपाल ब्लॉक की सराह पंचायत में 4 उम्मीदवार वार मैदान में डटे एक हटे
(संजीव शर्मा /कमल शर्मा
28 मार्च 2021
सराह /चौपाल:(ब्यूरो):-चौपाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत सराह में प्रधान पद के लिए चुनाव एक उम्मीदवार के

ज्ञान सिंह

मैदान से हट जाने पर और रोचक हो गया है अब मैदान में सुरेंद्र ठाकुर के हट जाने से नरेन्द्र झरटा , सुभाष शर्मा ,

देवेंद्र चौहान

ज्ञान सिंह, और देवेंद्र चौहान ये सभी 4 प्रधान पद के उम्मीदवार मैदान में है,

सुभाष शर्मा
नरेंद्र झरटा

सभी को चुनाव चिन्ह मिलने से उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे है, राजनीतिक जोर अजमाइश का दौर जारी है, कार्यकता अपने उम्मीदवार के साथ सक्रिय है वही घर द्वार जा कर सराह पंचायत में अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे है वही राजनीति पंडित वोटों के आकड़ो का खेल बता कर पक्ष और विपक्ष का हिसाब किताब जोड़ रहे है, जीत किस की होगी ये आने वाला समय 7 अप्रैल को को तह हो जाएगा उसी दिन वोटिंग के बाद परिणाम भी प्रधान पद के देर रात तक आ जाएगे।(ब्यूरो cnbnews4himacha______

सराह ग्राम पंचायत: चुनाव मैदान से हटे ( सुरेंद्र ठाकुर)

 

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.