5 सेकंड में एक धमाके के साथ गिर गया 150 साल पुराना पुल

भागलपुर. 150 साल पुराने अंग्रेजों के जमाने में बने पुल को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया। तेज धमाका हुआ और पुल ताश के पत्तों की तरह भड़भड़ाकर गिर गया। पास में रखी टीन की चादरें हवा में उड़ गईं और उसके साथ उठे धूल के गुबार ने सबकुछ ढ़ंक दिया। यह सब महज पांच सेकंड में भागलपुर. 150 साल पुराने अंग्रेजों के जमाने में बने पुल को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया। तेज धमाका हुआ और पुल ताश के पत्तों की तरह भड़भड़ाकर गिर गया। पास में रखी टीन की चादरें हवा में उड़ गईं और उसके साथ उठे धूल के गुबार ने सबकुछ ढ़ंक दिया। यह सब महज पांच सेकंड में हो गया।हो गया।

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …