(कमल शर्मा)
(कमल शर्मा)
राजा वीरभद्र सिंह के साथ ताजा मुलाकात की सोशल मीडिया पर मंगलेट की फ़ोटो ग्राफ ने चौपाल की राजनीति में तहलका मचा दिया, मंगलेट समर्थक भी चौपाल की राजनीति में फिर सक्रिय दिखने लगे है, हालांकि चौपाल कांग्रेस में पूर्व विधायक राजा योगेंद्र चंद्र के बाद कांग्रेस में, कदावर नेता डॉ सुभाष चंद मंगलेट ही है ,लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद संगठन में कोई जगह न मिलने के बाद से मंगलेट चौपाल में कांग्रेस के कार्यक्रम में कम दिखे, लोकसभा चुनाव से बीडीसी जिला परिषद तक ,अपने स्तर पर पार्टी के लिए काम करते रहे ,लेकिन संगठन में अलग थलग दिखे, “कम दिखने से समर्थक भी मौन थे ,अब लगातार पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से आशीर्वाद ले कर लौटे डॉ. सुभाष चंद मंगलेट को जहाँ जिला परिषद बनने के मौके प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विक्रमादित्य सिंह के साथ आम लोगो ने मीडिया में देखा चौपाल की राजनीति में एक भूचाल आ गया, मंगलेट के राजनीतिक विरोधी इस पर भले ही खुल कर कहने से बच रहे है, लेकिन भाजपा समर्थक भी अपनी राजनीतिक टक्कर में मंगलेट को मानते है ।
पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …