ब्रेकिंग न्यूज़ कार गिरी:चौपाल शिमला मार्ग देहा के पास कार गिरी 6 घायल
February 13, 20211,657 Views
चौपाल शिमला मार्ग देहा के पास कार गिरी 6 घायल
कमल शर्मा/चौपाल
13 फरवरी 2021
चौपाल:(ब्यूरो) चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर देहा उपतहसील में
राकसा में एक आल्टो कार एचपी08ए1292 नीचे जा गिरी जिस में सवार 5 लोगो को काफी छोटे आई है एक बच्चा भी जिस को हल्की खरोचें आई है स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए ठियोग सिविल अस्पताल ले जाया गया है इस घटना में चोटे सभी को आई है सभी कोटखाई के थोरोला के है सभी सुरक्षित है । स्थानीय पुलिस ने मौका रिपोर्ट कर आगे की जांच शुरू कर दी है।।।।