चौपाल में चुनावी मौसम का असर विधायक फील्ड में प्रदेशकांग्रेस महासचिव चौपाल में डटे चौपाल में नगर पंचायत के परिणाम आएगे आज
January 10, 20211,116 Views
चौपाल में जिला परिषद को लेकर विधायक फील्ड में
चौपाल में नगर पंचायत का निर्णय आज
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा चौपाल में डटे
(कमल शर्मा)
10 जनवरी 2020
Time:-11:45 am
चौपाल:- चौपाल में नगर पंचायत का चुनाव प्रचार परसो शाम थमने के बाद आज सुबह आठ बजे से चौपाल में नगर पंचायत में 5 वार्ड के लिए वोटिंग शुरू हो गई है । प्रशासन और पुलिस लगातार पीसफुल चुनाव करवाने के लिए सजग है लगा तार इस मौके सभी जगह पर शान्ति पूर्ण चुनाव करवाने के लिए नजर रखे हुए है कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है।
वोटिंग शुरू है चुनाव के परिणाम भी आज ही आने है ।।।।
( कमल शर्मा)
जिला परिषद के सराह वार्ड में चुनाव प्रचार ने पकड़ी गति
चौपाल: चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा जिला परिषद के सराह वार्ड को ले कर प्रत्याशी नीमा जंसटा के साथ फील्ड में है देवत बमटा पंचायत के लोगो से अपने जनसम्पर्क के दौरान नीमा जंसटा के पक्ष में वोट डालने अपील की उधर विधायक का
पुलबहाल दौरा भी जारी है।।।।।
(कमल शर्मा)
चौपाल:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के महा सचिव रजनीश किमटा आज कल चौपाल में डटे है लगा तार 5 दिन से चुनाव को ले कर चौपाल दौरे पर है
और जिला परिषद सराह वार्ड को ले कर गीता कुमारी के पक्ष में लगा तार लोगो से अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान मत देने की अपील बार बार कर रहे है उन्होंने कहा वो सीट जीतेंगे।:::::;;
(कमल शर्मा)
चौपाल: चौपाल में नगर पंचायत में क्या परिणाम रहगे इस का परिणाम पोलिंग पूर्ण होने के बाद आज 10 जनवरी को सायंकाल/ देर शाम तक आ जाएगे चौपाल नगर पंचायत में वार्ड no2 और वार्ड no5 में वार्ड मेम्बर निर्विरोध चुने जा चुके है तथा अन्य 5 वार्ड के लिए वोटिंग जारी है
चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज परिणाम आ जाएगे कबिले गौर है नगर पंचायत में 13 उम्मीदवार मैदान में है उनके भाग्य का आज फैसला होगा।….////