दुखद: चौपाल के घायल युवक की पीजीआई में मौत क्षेत्र में शोक की लहर

चौपाल के शंठा लॉस्टाधार सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
         (कमल शर्मा)
         29दिसम्बर 2020
चौपाल:- चौपाल में दर्दनाक हादसे में वैन गिरने से एक नौजवान युवक जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे
जिसका नाम देविन्दर गुनसाईक उर्फ बीटु पुत्र केवल राम गांव पुजारली डाक घर रूसलाह तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 40 वर्ष,

 उनकी हादसे में घायल होने के बाद चल रहे उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है

  इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। कबिले गौर है
        पिछले कुछ दिन पहले दिनांक 25-12-20 को तहसील चौपाल  की ग्राम पंचायत देवत के शंठा लास्टाधार सडक पर एक वेंन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमे तीन लोग स्वार थे, और तीनों व्यक्ति को इस दुर्घटना मे काफी चोटें आई थी । और तीनों व्यक्ति को प्राथमिकता उपचार के बाद चौपाल अस्पताल से तुरंत IGMC शिमला रेफर किया गया था । उन मे से एक व्यक्ति जिसका नाम देविन्दर गुनसाईक उर्फ बीटु पुत्र केवल राम गांव पुजारली डाक घर रूसलाह तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 40 वर्ष, जो स्वास्थ्य विभाग नेरूवा मे आउट सोर्स के तहत अपनी सेवाएं दे रहे थे को IGMC शिमला से  PGI रेफर किया गया था, जिन का  PGI चण्डीगढ़ मे देहांत हो गया है । देविन्दर उर्फ बीटु मुल रूप से ग्राम पंचायत पुजारली (शाक) के निवासी थे, जो अपने पिछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गये है । इस दुखद घटना मे पुरे शाक परगना के अतिरिक्त नेरूवा चौपाल मे शोक का माहौल है ।——/////——–

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …