चौपाल की शंठा लास्टा धार देवत सड़क पर वैन गिरी 3 घायल 

चौपाल की शंठा लास्टा धार देवत सड़क पर वैन गिरी 3 घायल
      (कमल शर्मा)
      25 दिसम्बर 2020
चौपाल:- चौपाल मुख्यालय से 15 किमी दूर  देर रात
शंठा लास्टाधार (देवत) सडक पर एक Van No HP 08A 2721 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । जिस में सवार 3 ब्यकित गंभीर रूप से घायल हो गए है धायलो में

  (1) बलदेव पुत्र चुनीं लाल गांव व डाकघर बिजमल तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 35 साल ।  (2) देविन्दर उर्फ बिटु पुत्र केवल राम गांव पुजारली डाकघर रूसलाह तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 40 वर्ष ।
(3) देविन्दर उर्फ रिपू नेगी गांव थूथ डाकघर चौपाल  तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 38 वर्ष ।
 शामिल है सभी को प्राथमिक उपचार के लिए  स्थानीय लोगो की मदद से चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया।  हादसा उस वक्त पेश आया  वाहन सड़क  से करीब
 300 मीटर दूर नीचे जा गिरा है । इस दुर्घटना मे उपरोक्त तीनों व्यक्ति को गहरी चोटे आई है, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के अस्पताल लाया गया है  ।

Check Also

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ स्वर्ण जयंती …