चौपाल:- पंचायत चुनाव के लिए चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा की चौपाल क्षेत्र में लगतार लग रही हाजरी से चौपाल में पंचायत चुनाव रोचक बनता जा रहा है
विधायक बलवीर वर्मा से इस क्षेत्र के पंचायत चुनाव के संभावित उम्मीदवारों का मिलना बदस्तूर जारी है इस वक्त 2 दिन से लगातार चौपाल दौरे के दौरान बलवीर वर्मा से आशीर्वाद लेने के लिए बीती रात चौपाल विश्राम गृह में काफी उमीदवार पहुचे थे और आशीर्वाद लेने के लिए चौपाल विश्राम गृह में विधायक के इनजार में रुके रहे प्राप्त जनकारी के अनुसार डियाण्डली से लेकर धबास तक लगा तार सम्भावित उमीदवार बीतीरात रात साढ़े सात बजे तक अंतिम छोर धबास तक लोग दावेदारी को ले कर मिलते रहे और चौपाल विश्राम गृह पहुचने पर विधायक के इनतजार में रुगे लोग और उम्मीदवारो की इंतजार की घड़ी खत्म हुई । विधायक बलवीर वर्मा ने क्या संदेश दिया इस का खुल कर बाहर बताने से प्रशंसक भी बताने और बात फैलाने में एतियात बरत रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक जिलापरिषद से लेकर पंचायत के वार्ड मेम्बर तक अपने लोगो को जीत दिलाना चाहते हैं जिस के लिए वो बीजेपी की पार्टी लाइन से बंधे हुए है।
बलवीर वर्मा के लिए चौपाल में जिला परिषद के बाद नगरपंचायत नेरवा और नगरपंचायत चौपाल की सरदारी को ले कर बहुत बड़ा चैलेंज है दोनों नगर पंचायत में कांग्रेस का बैठेगा या बीजेपी विचारधारा का ?? विधायक इस मामले पर पहली बार गंभीर भी दिखे है ??विधायक की दोनों नगरपंचायतम के लिए, नेरवा और चौपाल की गंभीरता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए संगठन के कुछ नेता नेरवा और चौपाल में विधायक के साथ सम्पर्क लगा तार बनाए हुए है और मंथन कर रहे है। परिणाम चाहे कुछ भी रहे लेकिन विधायक सक्रिय है अब मजूत इरादे से किस को विधायक का आशीर्वाद मिला है ये अपरोक्ष रूप से चर्चा में है चौपाल में पंचायत चुनाव रोचक बनता जा रहा है उधर कांग्रेस के नेता भी हुंकार भरते सोशल मीडिया पर जरूर दिख रहे है मैदानी जंग में क्या होने वाला इस का जवाब भविष्य के गर्व में कैद है।////——-