भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर चकराता महाविद्यालय में किया भारतीय संविधान की प्रस्तावना” का वाचन
November 26, 2020
384 Views
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर चकराता महाविद्यालय में किया भारतीय संविधान की प्रस्तावना” का वाचन
कमल शर्मा/शिमला
Cnbnews4himachal:26नवम्बर 200( ब्यूरो)
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में गुरुवार को संविधान दिवस के मौके पर प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में समस्त स्टाफ को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया।प्राचार्य ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे अच्छा संविधान माना जाता है, जिसमें विश्व के सभी संविधानों की अच्छी बातों को आत्मसात किया गया है। एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डा.भीमराव अंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.देशराज सिंह, रोशन लाल,अंकुर शर्मा, अंजली देवी, मौहम्मद शफीक, रोशन बख्श, विनोद जोशी व अर्जुन सिंह मौजूद रहे।————-///
‘हिमालयी प्रदेशों में नदियों का पुनरुत्थान एवं कायाकल्प’ पर एक दिवसीय ई-संगोष्ठी आयोजित
Cnbnews4himachal
ब्यूरो 26 नवम्बर 2020
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल में भूगोल विभाग द्वारा ‘हिमालयी प्रदेशों में नदियों का पुनरुत्थान एवं कायाकल्प’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय ई- संगोष्ठी में देश के वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किये। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो.एन.एस.भंडारी ने कहा कि जल संसाधनों के संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देकर उसे जनमानस के साथ जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्यों विशेषकर उत्तराखंड में जल आपूर्ति हेतु नदियों एवं अन्य जल स्त्रोतों में पानी की निरंतरता अत्यंत आवश्यक है।आई.टी.आई.रुड़की के प्रो. दीपक खरे ने उत्तराखंड हिमालय में नदियों के वर्तमान एवं भविष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बढ़ते हुए मानवीय कारकों की वजह से नदियों एवं उनके प्रवाह पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ऐसे में इनके संरक्षण एवं कायाकल्प की नितांत आवश्यकता है।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलोजी रुड़की के डा.सोबन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ों पर जीवन नदियों की निरंतरता पर निर्भर है और नदियाँ मैदानी क्षेत्रों में भी जीवन की आधारशिला हैं।आई.आई. आर.एस.देहरादून के वैज्ञानिक डा.भाष्कर निगम ने कहा कि जलापूर्ति की निरंतरता के लिए आकाशीय जल एवं ग्लेशियरों का अत्यंत महत्व है।राज्य जल जीवन मिशन उत्तराखंड के मुख्य अभियंता बी.के.पांडे ने उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा रिस्पना नदी के पुनरुत्थान पर चलाये जा रहे कार्यों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्या प्रो.कल्पना पंत ने सभी विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी संयोजिका विभागाध्यक्षा भूगोल डा.कंचन सिंह ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।संगोष्ठी में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया ।।।।।।।।।।।——————————-